अमल नवल है सुमन
रूप का प्रबल चमन
हो जहाँ सबल सृजन
अमन का हो आवरण
क्यों न फिर पड़े
वहाँ
देवताओं के चरण
वाद हो विवाद हो
दुःख का विषाद हो
किन्तु बात-बात में
प्यार का हो
व्याकरण
शान्ति का वातावरण
प्रीत की हो भावना
गीत की हो साधना
देख कर पड़ाव को
दिल कभी न हारना
जाति-पाति. रंग-रूप
भेद-भाव हो हवन
खेत हो हरा-भरा
सजी हुई रहे धरा
वीरता का मान हो
चारों ओर ज्ञान हो
वसुन्धरा को सब
करें
नित्य-नित्य ही नमन
मस्त यहाँ शाम हों
खास यहाँ आम हों
विश्व में सभी जगह
मनुष्यता का नाम हो
स्वतन्त्रता बनी
रहे
कम न हो कभी लगन
शान हो किसान की
आन गो जवान की
“घायल” की है विनय
जोत जले ज्ञान की
जर्रे-जर्रे में
रहे
अपने देश में अमन
No comments:
Post a Comment